मंदसौर: ईनामी फरार आरोपी को पिपलियामंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंदसौर, 29 जनवरी (हि.स.)। तस्करी के मामले में जाकिर हुसैन पिता मोहम्मद फारूख निवासी गांधी नगर जीरन जिला नीमच फरार चल रहा था। आरोपी को जिले की पिपल्यामंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी जाकिर हुसैन वर्ष 2016 से अपने निवास पते से फरार होना पाया गया था। पूर्व में उक्त आरोपी की तलाश कई बार उसके निवास पते एवं रिश्तेदारी में की गई, परन्तु आरोपी पुलिस की गिरफत से बाहर था। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा की गई थी। जिसके बाद सोमवार को पिपलियामंडी पुलिस ने आरोपी जाकिर हुसैन निवासी गांधी नगर जीरन को उसके ससुराल सुभाष नगर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।