मंदसौर: जल जीवन मिशन के अंतर्गत तीव्र गति से हो पाइपलाइन बिछाने का कार्य

मंदसौर: जल जीवन मिशन के अंतर्गत तीव्र गति से हो पाइपलाइन बिछाने का कार्य
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: जल जीवन मिशन के अंतर्गत तीव्र गति से हो पाइपलाइन बिछाने का कार्य


मंदसौर, 6 दिसम्बर (हि.स.)। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पाइप के द्वारा पानी पहुंचाने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा रखा गया है। जिसका कार्य मंदसौर जिले में तेजी से चल रहा है। इस योजना से मंदसौर जिले के कई ग्राम लाभावान्वित होंगे। गुजरात की कम्पनी द्वारा इस योजना के अंतर्गत पाईप लाइन डालना, इंटकवेल बनाना, पानी की बडी टंकियां बनाने जैेसे कार्य किये जा रहे है।

निर्माण कम्पनी द्वारा जल्द से जल्द ग्रामीणों को भी नल से शुद्ध जल उपलब्ध हो सके इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यो से मंदसौर जिले के कई गांव लाभवान्वित होगे। इस योजना के तहत मंदसौर, सीतामऊ, मल्हारगढ़, गरोठ और भानपुरा के ग्रामों में पाइपलाइन के जरिये पेयजल सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा। वर्तमान में योजना में स्वीकृत गांवों में पाइप लाइल बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है वहीं निर्माण एजेन्सी द्वारा बडी पानी की टंकियां, इंटकवेल का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। संभावना है कि 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story