दतिया: भीषण गर्मी में फूटी पाइप लाइन, बर्बाद हो रहा सैकड़ों लीटर पानी

दतिया: भीषण गर्मी में फूटी पाइप लाइन, बर्बाद हो रहा सैकड़ों लीटर पानी
WhatsApp Channel Join Now
दतिया: भीषण गर्मी में फूटी पाइप लाइन, बर्बाद हो रहा सैकड़ों लीटर पानी


दतिया/भांडेर, 21 मई (हि.स.)। नगर में बजरिया मोहल्ला में पिछले कई दिन से पानी की लाइन लीकेज है। ऐसे में सुबह-शाम सप्लाई के दौरान रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। लगातार पानी बहने से सड़क भी जर्जर होती जा रही है। इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।

यहां बता दें, कि नगर में पास पाइप लाइन लीकेज है। जिस समय पानी की सप्लाई होती है उस समय पानी नालियों के साथ सड़क पर में बहता रहता है। जब पानी की सप्लाई बंद हो जाती है तो यह दूषित पानी वापस लीक हुए स्थानों से पाइप लाइनों के अंदर चला जाता है। नपा के कर्मचारियों व अधिकारियों की नजर लीकेजों पर नहीं पड़ रही है जिसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है। अगर एक घंटा पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है तो टेल पर स्थित मकानों में तो आधे घंटे तक यह दूषित व बदबूदार पानी ही सप्लाई होता रहता है।आईपीडीएस योजना के तहत किए गए गुणवत्ताहीन कार्य से आए दिन हो रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story