मप्र के तीर्थ यात्रियों की बस उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पलटी, पांच घायल

मप्र के तीर्थ यात्रियों की बस उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पलटी, पांच घायल
WhatsApp Channel Join Now
मप्र के तीर्थ यात्रियों की बस उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पलटी, पांच घायल


भोपाल, 21 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश की तीर्थ यात्रियों की बस उत्तराखंड के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने झाला ब्रिज के नजदीक पलट गई। हादसे में पांच तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। सभी खरगोन के झिरनिया और आसपास के गांव के रहने वाले हैं। सभी को इलाज के लिए एमरजेंसी एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, हाईवे पर बस के पलटने से ट्रैफिक जाम हो गया था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों की बस उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह बस झाला ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार पांच तीर्थ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। झाला ब्रिज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही बना हुआ है। घायल पांच तीर्थ यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया है। हाईवे पर बस के पलटने से मार्ग अवरुद्ध हुआ है। इस दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। हादसे के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) का दल मौके पर पहुंचा और बस को हटाकर राजमार्ग को चालू किया गया। बस में कुल 28 तीर्थ यात्री सवार थे। इन्हें अन्य वाहनों के जरिए गंगोत्री धाम भेजा गया है। तीर्थयात्रियों ने गत बृहस्पतिवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन किए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story