शिवपुरी: अमानक खाद्य पदार्थ मिलने पर पिकनिक बेकरी गोदाम को किया गया सील

शिवपुरी: अमानक खाद्य पदार्थ मिलने पर पिकनिक बेकरी गोदाम को किया गया सील
WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी: अमानक खाद्य पदार्थ मिलने पर पिकनिक बेकरी गोदाम को किया गया सील


- खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले के विरुद्ध प्रशासन सख्त, लगातार कार्रवाई जारी

शिवपुरी, 17 फरवरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो, अभियान चलाकर खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को भी टीम ने कई जगह जांच की और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए।

शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि तारकेश्वरी कॉलोनी गुरूद्वारा रोड़ स्थित पिकनिक बेकरी गोडाउन का निरीक्षण किया। जिसमे खाद्य पदार्थों की जांच की और सैंपल लिए। अमानक खाद्य पदार्थ मिलने पर पिकनिक बेकरी गोदाम सील किया। इसके तीन आउटलेट चेक किए और सैंपल लिए। पी.एस. होटल एण्ड रेस्टोरेण्ट, ग्वालियर बाईपास और ब्रेड एण्ड चीज बेकरी आर्यसमाज रोड़ शिवपुरी पर भी टीम ने निरीक्षण किया और खाद्य पदार्थ की सैम्पलिंग की कार्यवाही की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story