अनूपपुर: बाइक को बचाते पिकअप पलटा, 12 से अधिक घायल
अनूपपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। छग से मप्र के अनूपपुर जिले के ग्राम में निजी कार्यक्रम में पिकअप से 20-25 लोग आ रहें थे जो बाइक सवार को बचाने के दौरान पलट गई। जिससे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गए हैं।
थाना भालूमाड़ा प्रभारी ने बताया कि 3 फरवरी की सुबह एक पिकअप में छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से बरहो के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनूपपुर के उरा गांव आ रहे लोगो का वाहन ग्राम भाद के पास बाइक सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में 20 से 25 लोग थे, जिन्हें चोट आई हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया जहां प्रथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।