मप्रः पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने रपटाघाट में किया श्रमदान
मंडला/भोपाल, 15 जून (हि.स.)। प्रदेश की पीएचई मंत्री संपतिया उइके शनिवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्थानीय रपटा घाट में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से घाट में एकत्रित मिट्टी की सफाई की तथा नर्मदा नदी से अवांछित वनस्पतियों को हटाया।
इस अवसर पर पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि जीवनदायिनी मां नर्मदा तथा उनके तटों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि समय रहते नर्मदा जी के संरक्षण के लिए कारगर प्रयास नहीं किए गए तो आने वाले समय में गंभीर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने आव्हान किया कि नर्मदा जल में किसी भी प्रकार के अपशिष्ट प्रवाहित न करें।
इस दौरान, भीष्म द्विवेदी, पार्षदगण, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।