राजगढ़ः कुएं में तैरता मिला व्यक्ति का शव

WhatsApp Channel Join Now

राजगढ़, 7 अक्टूबर (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम कांसौरखुर्द में रविवार की रात शमशान घाट के समीप बने सरकारी कुएं में 48 वर्षीय व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार, ग्राम कांसौरखुर्द में शमशान घाट के समीप बने सरकारी कुएं में बीती रात हेमराज (48) पुत्र छोटेलाल मीना का शव तैरता हुआ मिला। जानकारी लगने पर पहुंचे ग्रामीणों ने एकत्रित होकर व्यक्ति के शव को कुएं से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित किया। बताया गया है व्यक्ति भैंस चराने के लिए घर से निकला था और मिर्गी की बीमारी के चलते वह कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति कुएं में कैसे गिरा, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story