मप्र विस चुनावः कांग्रेस के झूठ, फरेब से सतर्क रहे जनताः रवि किशन
अनूपपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। भोजपुरी अभिनेता एवं भाजपा रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत तेजी से विकास कर रहा है। भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। कुछ दिनों के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं आधा सैकड़ा से अधिक विकास योजनाओं को बंद कर दिया था। अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता झूठी वादे करके, झूठी गारंटी देकर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। मध्यप्रदेश की जनता को कांग्रेस के झूठ और फरेब से सतर्क रहने की जरूरत है।
रवि किशन सोमवार को अनूपपुर जिले की अनूपपुर व कोतमा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी व मप्र शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पर जनता विश्वास न करे। कांग्रेस पार्टी ने 2018 में मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जनता से सैकड़ों वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया।
कांग्रेस की सरकार आई तो विकास कार्य रुक जाएंगे
रवि किशन ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र के राजनगर में पार्टी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के पक्ष में सभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी का विकास कार्यों से कोई वास्ता नहीं रहता। अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन गई तो भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे विकास कार्य अवरूद्ध हो जाएंगे। कांग्रेस पार्टी सरकारी धन को इस तरह से दुरूपयोग करती है, लूट-खसोट मचाती है, जैसे कोई लुटेरा हो।
इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशियों के साथ शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।