मंदसौरः जैन मुनियों के हमले के विरोध में सर्व समाज जन ने सौंपा ज्ञापन, कठोर कार्यवाही की मांग

मंदसौर, 14 अप्रैल (हि.स.)। रविवार की रात को नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया। रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी और धारदार हथियार से हमला किया। इस घटना से सकल जैन समाज और सर्व समाज में घोर आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में सोमवार को सकल जैन समाज के तत्वावधान में सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम्, दिवाकर मंच, नवयुवक परिषद, सिंधी जनरल पंचायत समाज, सकल ब्राहम्ण समाज, जाट समाज, कुमावत समाज, सेन समाज, ग्वाला समाज, राजपूत समाज, वाल्मिकी समाज, कहार समाज, राठौर तेली समाज, मराठा समाज,बोहरा समाज, माहेश्वरी समाज, पोरवाल समाज, पालीवाल समाज, डबकर समाज और सर्व समाज के प्रतिनिधियों एवं जिला उत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीदार सोनिका सिंह और सीएसपी सतनामसिंह को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि इस गंभीर घटना की सघन जांच कर सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जावें तथा अन्य दोषियों से कठोर सजा दिलवाने की व्यवस्था तथा प्रबंध किये जायें। जैन संत और साध्वियों द्वारा नियमपूर्वक पैदल विचरण किया जाता है। अत उनकी सुरक्षा की व्यवस्था पूरे प्रदेश के मार्गो में कि जावें। घटना से पूर्व जैन समाज सिंगोली द्वारा पुलिस को सूचना दी जाकर संरक्षण की मांग की गई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया इसकी भी जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जायें।
ज्ञापन का वाचन सकल जैन समाज के संयोजक सुरेन्द्र लोढा ने किया। ज्ञापन के बाद तहसीलदार सोनिका सिंह और सीएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि आपकी बात शासन तक पहुंचाई जायेंगी और भविष्य में ऐसी घटना न हो इस ओर गंभीरता पूर्वक ध्यान दिया जायेंगा।अंत में आभार सकल जैन समाज के अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या ने माना। यह जानकारी सकल जैन समाज के प्रवक्ता विजयेन्द्र फांफरिया ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया