लोकसभा चुनावः मप्र की 6 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 28.15 फीसदी वोटिंग
भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में शुक्रवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में प्रात: 11 बजे तक 28.15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-6 टीकमगढ़ (अजा) में 26.96 प्रतिशत, क्र.-7 दमोह में 26.84 प्रतिशत, क्र.-8 खजुराहो में 28.14 प्रतिशत, क्र.-9 सतना में 30.32 प्रतिशत, क्र.-10 रीवा में 24.46 प्रतिशत एवं क्र.-17 होशंगाबाद में 32.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया था। सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पहले सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।
इधर, होशंगाबाद सीट के लिए नर्मदापुरम के विधायक और भाजपा नेता डा. सीताशरण शर्मा ने शुक्रवार को दोपहर में सपत्नीक मराठी स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होंने आम लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की।
हिन्दुस्थान समाचार /मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।