मप्र विस चुनावः प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी

मप्र विस चुनावः प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी


मतदान से पहले मॉकपोल कराया गया, सुबह 11 बजे तक 28.25 प्रतिशत मतदान

भोपाल, 17 नवंबर (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 में कुल 2533 अभ्यर्थी (2280 पुरूष, 252 महिला एवं 1 थर्ड जेण्डर अभ्यर्थी) निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सिर्फ बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों- बैहर, लांजी, एवं परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्र, मंडला जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों बिछिया (47 मतदान केंद्रों) एवं मंडला (8 मतदान केंद्रों) और डिण्डोरी जिले के विधानसभा क्षेत्र डिण्डोरी के 40 मतदान केन्द्र पर सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक ही मतदान कराया जायेगा।

राजन ने बताया कि प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों के लिये आज 17 नवम्बर, 2023 (शुक्रवार) को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया है। सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। राजन ने बताया कि प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.25 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें पुरुष मतदाताओं द्वारा 28.65 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं द्वारा 27.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story