लोकसभा चुनावः ग्वालियर में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, लगभग 60.97 प्रतिशत हुई वोटिंग

लोकसभा चुनावः ग्वालियर में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, लगभग 60.97 प्रतिशत हुई वोटिंग
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः ग्वालियर में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, लगभग 60.97 प्रतिशत हुई वोटिंग


ग्वालियर, 7 मई (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में मंगलवार को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। 03-ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र और शिवपुरी जिले के करैरा (अजा) व पोहरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। मतदान समाप्ति के बाद मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में सायंकाल 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत लगभग 60.97 रहा है, जबकि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत सायंकाल 6 बजे तक लगभग 61.93 अनुमानित है। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की वास्तविक जानकारी मतदान दलों से प्राप्त होने के बाद मतदान का सही-सही प्रतिशत सामने आएगा।

सायंकाल 6 बजे तक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 64.79 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर का मतदान प्रतिशत 58.68, ग्वालियर पूर्व का मतदान प्रतिशत 55.09, ग्वालियर दक्षिण का मतदान प्रतिशत 60.64, भितरवार का मतदान प्रतिशत 62.54 एवं डबरा (अजा) में लगभग 66.46 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र में सायंकाल 6 बजे तक 66.23 एवं पोहरी में 63.67 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है।

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी जताया आभार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों व सभी प्रत्याशियों एवं जिले के प्रबुद्धजन, सामाजिक व सेवाभावी संगठनों के प्रति आभार जताया है। साथ ही सभी मतदान दलों व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षा प्रबंध मे लगे केन्द्रीय सुरक्षा बल, एसएएफ व जिला पुलिस बल के अधिकारियों-जवानों एवं मीडिया प्रतिनिधिगणों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी के साझा प्रयासों और सहयोग से ही जिले में शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो सका है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story