पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कमलनाथ ने मुख्यमंत्री डाॅ यादव के पिताजी के निधन पर जताया शाेक

WhatsApp Channel Join Now

भाेपाल, 4 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार शाम निधन हो गया। वे 100 वर्ष की आयु के थे और बीते एक सप्ताह से अधिक बीमार थे। फ्रीगंज स्थित अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उनके निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शाेक जताया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के पूज्य पिताजी पूनम चंद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पटवारी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी साेशल मीडिया एक्स पर शाेक संदेश में लिखा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के पूज्य पिताजी श्री पूनमचंद यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार को यह दुःख सहन करने के शक्ति प्रदान करें।ॐ शान्ति।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story