निर्माण कार्यों में क्वालिटी एवं क्वांटिटी दोनों का रखें ध्यान, लापरवाह ठेकेदारों पर करें कार्यवाही: जायसवाल

निर्माण कार्यों में क्वालिटी एवं क्वांटिटी दोनों का रखें ध्यान, लापरवाह ठेकेदारों पर करें कार्यवाही: जायसवाल
WhatsApp Channel Join Now
निर्माण कार्यों में क्वालिटी एवं क्वांटिटी दोनों का रखें ध्यान, लापरवाह ठेकेदारों पर करें कार्यवाही: जायसवाल


कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने निर्माण कार्यों का किया समीक्षा

अनूपपुर, 15 जून (हि.स.)। निर्माण कार्यों में क्वालिटी एवं क्वांटिटी दोनों का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने प्रगतिरत कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करवायें। निर्माण कार्य के अंतर्गत जो भी संरचना तैयार हो रहे है, उसका सौंदर्यीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए तथा इनकी सतत् रूप से मॉनीटरिंग की जाए। कार्य में ठेकेदार लापरवाही बरतते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए तथा कार्यों का पुनः टेंडर कराकर कार्य पुनः प्रारंभ करायें।

यह निर्देश शनिवार को प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल जनपद पंचायत कोतमा में विधानसभा कोतमा के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विभाग द्वारा संचालित नल-जल योजना के क्रियान्वयन एवं निर्माणाधीन कार्यों के प्रगति की समीक्षा में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नल-जल योजना के क्रियान्वयन में गंभीरता के साथ कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल-जल योजना के तहत प्रगतिरत कार्य गुणवत्ता युक्त समय सीमा में पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान रखें।

राज्यमंत्री ने शासकीय भवन, शासकीय कार्यालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन, छात्रावास के आसपास शासकीय भूमि में किए गए अतिक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा कर जानकारी प्राप्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन जलाशयों की जानकारी प्राप्त की तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलाशयों को बहुउद्देशीय परियोजना के तर्ज पर तैयार किया जाए। जिसके तहत जलाशयों में मत्स्य पालन, पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विद्युत परेशानियों के संबंध में पर अधिकारियों ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य होने के कारण विद्युत बाधित हो रही है। इस दौरान अधिकारियों ने यह भी बताया कि विद्युत के कुछ खंबे वन विभाग की भूमि से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे है, जिसमें वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिस पर राज्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए विद्युत कार्य पूर्ण करने के के साथ ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में विद्युत मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।

राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए तथा उनका लोकार्पण किया जाए। जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा मुहैया हो सके। निर्माण कार्यों के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story