अनूपपुर: नामांतरण, बंटवारा प्रकरण लंबित होने पर जैतहरी, देवगवां एवं सेंदुरी पटवारी निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: नामांतरण, बंटवारा प्रकरण लंबित होने पर जैतहरी, देवगवां एवं सेंदुरी पटवारी निलंबित


अनूपपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला के जिला पंचायत सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में तहसील जैतहरी, अनूपपुर तथा कोतमा में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान नामांतरण, बंटवारा प्रकरण लंबित होने पर कोई सकारात्मक प्रयास नहीं करने पर रविवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 3 पटवारिसों जैतहरी, देवगवां एवं सेंदुरी पटवारी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत निलंबित कर दिया है।

गत दिनों अनूपपुर जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान हल्का पटवारी जैतहरी रामबदन चौधरी के हल्का अंतर्गत नामांतरण के 64 तथा बंटवारा के 30 प्रकरण, हल्का पटवारी सेंदुरी प्रियंका सोनी के हल्का अंतर्गत नामांतरण के 16 तथा बंटवारा के 6 प्रकरण एवं हल्का पटवारी देवगवां सतेन्द्र विश्वकर्मा के हल्का अंतर्गत नामांतरण के 13 तथा बंटवारा के 05 प्रकरण लंबित होना पाया गया। प्रकरणों के समुचित निराकरण हेतु हल्का पटवारी जैतहरी, सेंदुरी तथा देवगवां के द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नही करने पर इस कृत्य को पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है तथा म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के साथ-साथ मूलभूत नियमों का भी उल्लंघन है। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने पटवारी रामबदन चौधरी, प्रियंका सोनी तथा सतेन्द्र विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में पटवारी रामबदन चौधरी का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग जैतहरी, पटवारी प्रियंका सोनी का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग अनूपपुर तथा पटवारी सतेन्द्र विश्वकर्मा का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग कोतमा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story