राजगढ़ः तीन माह से वेतन नही मिलने पर पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
राजगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)। तीन माह से वेतन नही मिलने पर आर्थिक संकट से जूझ रहे पटवारी संघ ने मंगलवार को तहसीलदार सुभाष आलावे को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें समय पर वेतन भुगतान करने का आग्रह किया गया है साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने पर विवश होने की बात कही गई है।
पटवारी संघ ब्यावरा ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पिछले तीन माह अप्रैल,मई और जून का मूल वेतन और स्पेशल भत्ता (चार हजार रुपए) नही मिला है, जिससे पटवारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें कई पटवारियों की गृह ऋण की किश्तें ओवरड्यू होने से पैलल्टी लग रही है साथ ही शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर बच्चों के विधालय की फीस भरने की समस्या आ रही है, जिससे बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। ज्ञापन में पटवारी संघ ने समय पर वेतन के भुगतान की मांग की है साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने पर विवश होने की बात कही गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।