राजस्व विभाग की नींव का पत्थर है पटवारी: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत



राजस्व विभाग की नींव का पत्थर है पटवारी: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत


मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री

भोपाल, 18 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश पटवारी संघ द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन शनिवार को होटल रॉयल पैलेस में किया गया, जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री का पटवारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पटवारी राजस्व विभाग की प्रथम कड़ी है जिनसे पूरा राजस्व का कार्य व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित हो पाता है। राजस्व विभाग की नींव का पत्थर हमारे पटवारी है यह जितने मजबूत होंगे उतनी ही विशाल इमारत खड़ी हो पाएगी। भाजपा सरकार ने पटवारियों को हाईटेक किया है। एक समय था जब पटवारी बस्ता लेकर गांव-गांव जाते थे लेकिन अब भाजपा सरकार ने पटवारियों को लैपटॉप दे दिया है जिससे उन्हें बस्ते के बोझ से मुक्ति मिली है। साथ ही कई काम अत्याधुनिक तरीके से तुरंत हो जाते हैं ।

राजपूत ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि कार्य के लिए पटवारियों ने गंभीरता से किया है जिसके कारण सभी किसानों को समय पर किसान सम्मान निधि मिल रही है। ऐसे कई कार्य हैं जो पटवारियों द्वारा गंभीरता से और तत्परता से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटवारियों की सभी समस्याओं के लिए मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं।

दबाव से नहीं आत्म संकल्प से बदलाव होता है

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का इस दौरान कहना रहा कि पटवारियों को अपनी छवि और अच्छी बनाने के लिए थोड़ा विचार करना चाहिए। जो भी व्यक्ति उनके पास आए उसमें अपने परिजनों की छवि देखें और फिर काम करें तो उसके काम में आप खुद देरी नहीं कर पाएंगे। कुछ कमियों के कारण पटवारियों के अच्छे काम छिप जाते हैं इसलिए हमें यह संकल्प लेना है कि हमें अपनी छवि जनता में और अच्छी बनानी है और अधिक से अधिक काम करके आमजन को परेशानी से मुक्ति दिलानी है। क्योंकि दबाव से बदलाव नहीं होता यह बदलाव आप अपने मन से संकल्प लेकर कर सकते हैं।

सागर में देखें कार्यालय के लिए जमीन

मंत्री राजपूत ने प्रांतीय सम्मेलन में पटवारियों की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि सागर में पटवारियों के कार्यालय के लिए जमीन देख लें उसकी स्वीकृति के लिए हम प्रयास करेंगे जिसका स्वागत सभी पटवारियों ने करतल ध्वनि से तालियां बजाते हुए किया।

हमे अपने मंत्री पर विश्वास इसलिए नहीं जाएंगे हड़ताल पर: उपेंद्र बघेल

पटवारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र बघेल ने कहा कि कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं लेकिन हम सभी अपनी मांगों को लेकर कोई हड़ताल नहीं करेंगे। क्योंकि हमें अपने मंत्री पर भरोसा है । उन्होंने हमेशा हम लोगों का साथ दिया है । हमारी जो भी मांगे हैं उन पर बिना किसी ज्ञापन के कार्यवाही हो जाती है इसलिए हम सभी बिना किसी हड़ताल और ज्ञापन के जनसेवा में इसी तरह काम करते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story