अशोकनगर: मातृशक्ति की तिरंगा यात्रा में गूंजे देशभक्ति के तराने

WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर: मातृशक्ति की तिरंगा यात्रा में गूंजे देशभक्ति के तराने


अशोकनगर: मातृशक्ति की तिरंगा यात्रा में गूंजे देशभक्ति के तराने


अशोकनगर, 20 मई(हि.स.)। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान में मंगलवार को मातृशक्ति द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा पछाड़ीखेड़ा विमानों के चबूतरों से प्रारम्भ हुई। जो गांधी पार्क होते हुए तुलसी पार्क चौराहे स्टेशन रोड़ पर पहुंची। तिरंगा यात्रा में बढ़ी तादाद में महिलायें पंक्तिबद्ध होते हुए अपने हाथों में तिरंगा लिए चल रहीं थीं। यात्रा के आगे भारत माता के चित्र के साथ देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे।

इस अवसर पर मातृशक्ति के रूप में रश्मि रघुवंशी का कहना कि मातृशक्ति के सिंदूर उजाडऩे का बदला हमारी पराक्रमी विंग कमांडर व्योमिका सिंह एवं कर्नल सोफिया कुरैशी के कुशल नेतृत्व ने ले लिया है। आज पाकिस्तान में त्राहि-त्राहि मची हुई है। भारत सरकार ने सिंधु नदी का जल रोक दिया है, पाकिस्तान से सभी व्यापारिक संबंध समाप्त कर दिए हैं तथा पाकिस्तान को सहायता करने वाले देश तुर्की एवं अजऱबैजान से भी व्यापारिक संबंध समाप्त कर दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार

Share this story