आयुष्मान कार्ड से मरीजों ने जिला अस्पताल में 1 करोड़ 35 लाख रुपए का इलाज कराया : सांसद गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
आयुष्मान कार्ड से मरीजों ने जिला अस्पताल में 1 करोड़ 35 लाख रुपए का इलाज कराया : सांसद गुप्ता


मंदसौर, 23 सितंबर (हि.स.)। आयुष्मान पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ जिला अस्पताल परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। यह पखवाड़ा 20 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। आज आयुष्मान दिवस है, आज ही के दिन आयुष्मान कार्ड योजना का शुभारंभ हुआ था। इसी को ध्यान में रखते हुए 10 दिवस का आयुष्मान पखवाड़ा चलाया गया। जिससे वंचित व्यक्ति भी आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। शुभारंभ अवसर पर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से जिला अस्पताल में 1 करोड़ 35 लाख रुपए का इलाज मरीजों ने मुफ्त में करवाया है। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति को भी अब आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा। वे भी अपना इलाज फ्री में कर सकेंगे। करोड़ों लोग आयुष्मान से जुड़े हुए हैं और लाभ प्राप्त कर रहे हैं। एक समय था जब इलाज के लिए व्यक्ति को अपने गहने बेचना पड़ता था, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड में उन सभी समस्याओं को समाप्त कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story