राजगढ़ः आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
राजगढ़, 24 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को शस्त्र पूजन कर नगर में पथ संचलन निकाला, जो क्लब ग्राउंड ब्यावरा से प्रारंभ हुआ और नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनःक्लब ग्राउंड पहुंचा।
संचलन के पूर्व मुख्य वक्ता प्रांत धर्म जागरण प्रमुख जितेन्द्र राठौर ने वक्तव्य देते हुए कहा कि समाज के सामने आज कई चुनौतियां है, समाज को तोड़ने व सनातन संस्कृति को समाप्त करने के लिए असमाजिक शक्तियों के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इन परिस्थतियों पर विजय प्राप्त करने के लिए सज्जन शक्ति का जागरण आवश्यक है।
आरएसएस द्वारा अनुशाषित व कदमताल के साथ निकाला गया पथ संचलन क्लब ग्राउंड से प्रारंभ होकर सुठालिया रोड़, मैन मार्केट, इंदौर नाका, अहिंसा द्वार,पीपल चैराहा,शहीद काॅलोनी होते हुए पुनः क्लब ग्राउंड पहुंचा, जिसका नगर में जगह-जगह सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।