नर्मदापुरम: पिपरिया-पचमढ़ी रोड पर यात्री बस पलटी, 11 यात्री घायल

नर्मदापुरम: पिपरिया-पचमढ़ी रोड पर यात्री बस पलटी, 11 यात्री घायल
WhatsApp Channel Join Now
नर्मदापुरम: पिपरिया-पचमढ़ी रोड पर यात्री बस पलटी, 11 यात्री घायल


नर्मदापुरम, 23 जून (हि.स.)। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर पिपरिया-पचमढ़ी रोड पर रविवार सुबह एक यात्री बस पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 11 यात्री घायल हुए है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए पिपरिया अस्पताल भिजवाया है।

जानकारी अनुसार हादसा रविवार सुबह 11.30 बजे मटकुली के पास सिद्धबाबा के पास जंगल में पहाड़ी क्षेत्र में हुआ। बस क्रमांक एमपी 05 पी 0452 बोदल कच्छार छिंदवाड़ा से पिपरिया आ रही थी। इस दौरान मटकुली से 5किमी दूर सिद्ध बाबा की पास पहाड़ी क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटकर गिर गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद थाना स्टेशन रोड पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एव 100 डायल की मदद से सिविल अस्पताल पिपरिया भेजा। हादसे के समय बस में करीब 16 यात्री सवार थे। जिनमें से 11 घायल हुए है।

घायलों में मीराबाई पत्नी सुखराम पगारे(50) निवासी भगत सिंह वार्ड नाले के ऊपर पिपरिया, लताबाई पत्नी सुरेश अहिरवार (38) निवासी ग्राम चावलपानी जिला छिंदवाड़ा, संजना धुर्वे पुत्री रामस्वरूप धुर्वे (12) निवासी झिरपा थाना माउलझीर जिला छिंदवाड़ा, सोनम पत्नी रामस्वरूप उइके (35) निवासी ग्राम पुरतला झिरपा थाना माउलझीर, सुमित्रा बाई पत्नी मुरारीलाल प्रधान (45) निवासी ग्राम पनारी पिपरिया, रामस्वरूप पुत्र विपतलाल धुर्वे (32) निवासी पुरतला झिरपा थाना माउलझीर, हेमराज पुत्र बाबूलाल मेहरा (44) निवासी झिरपा मउलझीर, राधा पुत्री सुखपाल इरपाची (18) निवासी खूनिया चावलपानी, किरण पुत्री अशोक राय (18) निवासी खूनिया चावलपानी, पतिबाई पत्नी क्रेश ठाकुर (40) निवासी ग्राम देहखोह माउलझीर, तुलाराम पुत्र राधेलाल बारसिया (45) निवासी मानेगांव थाना माउलझीर के नाम शामिल है। बस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। घटना स्थल पर एसडीओपी पिपरिया मोहित कुमार यादव एवं थाना स्टेशन रोड पिपरिया एसआई शरद बर्डे पहुंचे है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story