पन्ना: यात्री बस बेकाबू हाेकर पलटी, एक यात्री और क्लीनर की मौत
पन्ना, 28 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। मंगलवार सुबह पन्ना में एक तेज रफ्तार यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री और क्लीनर की मौत हो गई। दुर्घटना में करीब 20 लोग घायल हुए है। एम्बुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी अनुसार जिले के पहाड़ीखेरा मार्ग में बुचुआ नाला के पास मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगोंं की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में एक यात्री और क्लीनर की मौत हो गई है। जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया है। राहगीरों ने बताया कि बस बृजपुर से सतना जा रही थी। शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। हादसे का कारण खराब सड़क को बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/ उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।