सिवनी: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस, 9 लोग घायल
सिवनी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड कुरई थाना अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बुधवार सुबह एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस सवार करीब 9 यात्री घायल हुए है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार यात्री बस सागर से नागपुर जा रही थी। इस दाैरान राष्ट्रीय राजमार्ग 44 कुरई थाना क्षेत्र के रमनी गांव के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद माैके पर चीख पुकार मच गई। माैके पर माैजूद लाेगाें ने तुरंत घटना की जानकारी कुरई पुलिस और 108 वाहन में दी, साथ ही बस में फंसे लाेगाें काे बाहर निकाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की काेई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल घटनाक्रम की जांच की जा रही है। घायलों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।