मंदसौर: पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
मंदसौर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण के संबंध में पशुपतिनाथ सभागार में बैठक ली। बैठक के दौरान निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। दिशा निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य में तेजी लाए। जिससे कार्य जल्दी पूर्ण हो सके। पशुपतिनाथ लोक के सभी द्वार भव्य एवं आकर्षक बनाएं, जो पर्यटकों को आकर्षित कर सके।
लोक परिसर में पार्किंग व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, यात्री विश्राम, भोजनालय, बाथरूम, बैठक व्यवस्था, बहुत अच्छे से की जाए। इसके लिए पहले से प्लान भी तैयार करें। निर्माण कार्य के लिए पत्थर राजस्थान से आएंगे। कुछ समय पश्चात पत्थर जुड़वाने का काम भी शुरू हो जाएगा। मेला समाप्त होने के पश्चात कार्य की प्रगति और बढ़ेगी। जिससे कार्य जल्दी होगा। लोक परिसर में लाइटिंग व्यवस्था बहुत अच्छे से होनी चाहिए। अलग-अलग कलर की लाइट लगाया जाए, जो की आकर्षण का केंद्र बने। पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य की डिजाइन वास्तु शास्त्र को दिखाया जाए। जिससे इसमें थोड़ा बहुत संशोधन किया जा सके। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर विशाल सिंह चैहान, पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य ठेकेदार मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।