संगठन में ग्राम पंचायत तक सुनिश्चित हो महिलाओं की भागीदारी: जीतू पटवारी

संगठन में ग्राम पंचायत तक सुनिश्चित हो महिलाओं की भागीदारी: जीतू पटवारी
WhatsApp Channel Join Now
संगठन में ग्राम पंचायत तक सुनिश्चित हो महिलाओं की भागीदारी: जीतू पटवारी


भोपाल, 13 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में आयोजित राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज की स्थापना हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने की थी। उनका सपना था कि सरकार की योजनाओं का लाभ देश के एक छोटे से गांव में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी मिल सके। पंचायती राज की मूल भावना है कि ग्राम स्तर पर निम्न वर्ग के लोगों को सम्मान मिले। महिलाओं को ताकत मिले, इसलिए पंचायत स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिये जाने की आवश्यकता है।

जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व बीएलए का प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाये, मण्डलम-सेक्टर में भी महिलाओं की जिम्मेदारी तय की जाये। वोटर लिस्ट को दुरूस्त करने के लिए संगठन ग्रामीण स्तर पर कार्य करें। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि पंचायती राज संगठन के माध्यम से हम पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित ही अच्छे परिणाम देंगे। हेमंत टाले ने पंचायती राज संगठन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों से जीतू पटवारी को अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story