नशामुक्त, स्वच्छ, सुरक्षित एवं समृद्ध समाज के निर्माण में बने सहभागी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

नशामुक्त, स्वच्छ, सुरक्षित एवं समृद्ध समाज के निर्माण में बने सहभागी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
WhatsApp Channel Join Now
नशामुक्त, स्वच्छ, सुरक्षित एवं समृद्ध समाज के निर्माण में बने सहभागी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल


भोपाल, 26 जून (हि.स.) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से अवनति की ओर ले जाता है। उन्होंने बुधवार को 'अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस' के अवसर पर सभी नागरिकों से 'नशा मुक्त' स्वच्छ, सुरक्षित व समृद्ध समाज के निर्माण में सहभागी बनने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री शुक्ल नशामुक्ति के लिए समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहे हैं। विंध्य क्षेत्र में युवाओं में नशीले पदार्थ की लत के प्रति चिंतित होकर हॉल ही में उन्होंने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उन्होंने आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से मध्यप्रदेश एवं मुख्यतः विंध्य क्षेत्र के जिलों में विक्रय हो रहे मादक पदार्थ (कोडिन फॉस्फेट (कोरेक्स) जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है,) की रोकथाम एवं ऐसा करने वालों पर एनडीपीएस ऐक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story