जबलपुर : धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती
जबलपुर , 10 मई (हि.स.) । संस्कारधानी के विभिन्न क्षेत्रों में परशुराम जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही जहां परशुराम धाम मटामर में अभिषेक के साथ पूजन शुरू हुआ वहीं अलग-अलग संगठनों ने विभिन्न आयोजन कर कार्यक्रम किया। भोग प्रसादी भंडारा जगह-जगह चलता रहा। मध्य प्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा द्वारा एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस वाहन रैली में हजारों की संख्या में विप्रजन मौजूद रहे। हाथ में फरसा धारण करें विप्र जनों ने मंच से जय परशुराम का घोष किया। इसके बाद वहां पहुंचे जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में एक विशाल रैली की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया।
प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के आशीष त्रिवेदी ने बताया की प्रतिवर्ष बड़े आयोजनों के साथ रैली की जाती है। तीन दिवसीय चलने वाले आयोजनों में पूजन हवन के साथ भंडारा शामिल है। आज बड़ी संख्या में जबलपुर के आसपास से आए हुए क्षेत्र से विप्रजनों के अलावा विभिन्न समाजों के लोगों ने इस रैली में भाग लिया। रैली में मंत्री राकेश सिंह,आशीष दुबे, प्रभात साहू, अपूर्व त्रिवेदी, असीम त्रिवेदी, पल्ली महाराज, अखिलेश, कपिल दुबे, संदेश दुबे आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।