जबलपुर: रेलवे की मदद से बची लकवाग्रस्त मरीज की जान

WhatsApp Channel Join Now

जबलपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दानापुर से बेंगलुरु जाने वाली स्पेशल ट्रेन में, दानापुर से यात्रा कर रहे एक यात्री की जान रेलवे की मदद से बचाने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे एक लकवे से पीड़ित यात्री जो कि गाड़ी संख्या 03251 दानापुर- बेंगलुरु स्पेशल में यात्रा कर रहे थे। जबलपुर स्टेशन पहुचने से पहले वाणिज्य नियंत्रक द्वारा यह सूचना दी गयी कि कोच बी-4 के बर्थ न. 60 में एक यात्री जिसको सांस लेने में अत्याधिक परेशानी हो रही है जिसके लिए मरीज को शीघ्र मदद की आवश्यकता है।

मौके पर पहुंची मदद टीम ने मरीज की जांच की एवं पाया कि मरीज का गर्दन के नीचे पूरा हिस्सा पैरालिसिस है जिसके कारण मरीज अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा। सीनियर डीसीएम के निर्देशन पर स्टेशन ड्यूटी पर उपस्थित स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य संजय जयसवाल एवं उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) बलवंत राय की सहायता से जबलपुर आने से पहले ही डॉक्टर रोहित यादव एवं नर्सिंग असिस्टेंट शुभांक की टीम को स्टेशन पर बुलाकर मरीज को स्टेशन पर प्लेटफॉर्म न. 2 पर एक्सटेंशन बोर्ड के द्वारा मरीज को नेबुलाइजर के द्वारा नेबुलाइज करवाया गया और मरीज को स्टेबल करके ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई। यात्री को रेल प्रशासन द्वारा की गई इस मदद के लिए यात्री के परिवार ने रेल प्रशासन काे धन्यवाद किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story