जबलपुर : रातभर सड़कों पर घूमी पुलिस, गुंडों को पकड़कर कराई परेड

जबलपुर : रातभर सड़कों पर घूमी पुलिस, गुंडों को पकड़कर कराई परेड
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : रातभर सड़कों पर घूमी पुलिस, गुंडों को पकड़कर कराई परेड


जबलपुर, 8 मई (हि.स.)। अपराधों की रोकथाम तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाने में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों को थाने बुलाया जाकर सभी की प्रोफाईल एवं फोटो अपडेट कराई गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, सहित समस्त अधिकारीयों के मार्गदर्शन में शहर एवं देहात के थाना प्रभारियों के द्वारा थाने में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश को बुलाया गया।

पूर्व में भरी गयी प्रोफाईल को मोबाईल नम्बर, फोटो आदि से अपडेट किया गया। इसके साथ जीवन यापन के सम्बंध में सघन पूछताछ करते हुये कथन लेख किये गये तथा सभी को सख्त हिदायत दी गयी कि यदि अशांति का वातावरण निर्मित किया गया अथवा किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो बंध पत्र की राशि तो जमा करवाई जायेगी ही, इसके साथ ही कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है की शहर में पिछले समय से अपराध के ग्राफ में वृद्धि हुयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story