जबलपुर : अबीर गुलाल उड़ाते हुई निकली पंचकोसी परिक्रमा

जबलपुर : अबीर गुलाल उड़ाते हुई निकली पंचकोसी परिक्रमा
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : अबीर गुलाल उड़ाते हुई निकली पंचकोसी परिक्रमा


जबलपुर , 24 मार्च (हि.स.)। मां नर्मदा के तट से प्रत्येक माह की पूर्णिमा को निकालने वाली पंचकोसी परिक्रमा आज भेड़ाघाट स्थित हरे कृष्णा आश्रम से संकीर्तन करते हुए निकली। आज इस संकीर्तन यात्रा में खास बात यह थी की फागुन माह की पूर्णिमा होने के कारण संतों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया एवं भागवत नाम का संकीर्तन किया। इस संपूर्ण संकीर्तन यात्रा में संत महात्माओं के साथ क्षेत्रीय निवासी भी चल रहे थे।

उल्लेखनीय है कि यह परिक्रमा प्रति माह की पूर्णिमा तिथि पर निकाली जाती है। इस क्रम में आज 428 वीं परिक्रमा थी जो कि 9 चरणों में निकाली गई। इसके चलते छोटे-छोटे जत्थों के रुप में श्रद्धालु रंग-गुलाल और अबीर उड़ाते तथा संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। शुभारम्भ हरे कृष्णा आश्रम से विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर किया गया। संकीर्तन यात्रा के नेतृत्व में संपूर्ण आयोजन हुए हरे कृष्णा आश्रम से पंचवटी 64 योगिनी धुआंधार होते हुए लम्हेटाघाट से नाव द्वारा श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी पार की। यहां श्री शनि मंदिर, होते हुए सरस्वती घाट से नाव पार कर वापस हरे कृष्णा आश्रम पहुंची। यहां पर विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story