ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने से आत्मनिर्भर बनेंगी पंचायतें: मंत्री संपतिया उईके

WhatsApp Channel Join Now
ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने से आत्मनिर्भर बनेंगी पंचायतें: मंत्री संपतिया उईके


- टिकरवारा में आयोजित विशेष ग्रामसभा में शामिल हुईं पीएचई मंत्री

- टिकरवारा में सामुदायिक भवन निर्माण, कचरा वाहन देने, तालाब सौन्दर्यीकरण, हाईमास्ट लाईट, सतबहनी तक सड़क चौंड़ीकरण और डिवाईडर निर्माण की घोषणा की

मंडला, 21 अगस्त (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि शासन द्वारा पंचायतों को विशेष अधिकार प्रदान किए गए हैं। गांव के विकास और उत्थान के लिए पंचायतें महत्वपूर्ण निर्णय ले रही हैं। पंचायतें अपनी आय बढ़ाने के लिए भी काम कर सकती है। पंचायतों की आय बढ़ने पर पंचायतें आत्मनिर्भर बनेगी।

पीएचई मंत्री संपत्तिया उईके बुधवार को ग्राम पंचायत टिकरवारा में आयोजित विशेष ग्रामसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश के सभी नागरिकों का कल्याण करने के लिए सबका साथ सबका विकास करना जरूरी है। यह मानव कल्याण का काम सबसे बड़ा पुण्य का काम है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के हितग्राहियों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। हमें इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। जिससे हमारे जीवन स्तर में सुधार हो सके।

इस अवसर पर सरपंच श्रद्धा उईके करवेती, मंडला जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. मांडवी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी और ग्राम पंचायत के पदाधिकारी मौजूद थे। मंत्री संपतिया उइके ने ग्राम पंचायत टिकरवारा में नवनिर्मित पुल से सतबहनी मंदिर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं डिवाईडर तथा प्रकाश व्यवस्था करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत टिकरवारा के तालाब का सौन्दर्यीकरण, बेंच स्थापना एवं हाईमास्ट लाईट लगाने की घोषणा की। धोरेगांव तिराहे में हाईमास्ट लाईट लगाने, स्व सहायता समूहों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण तथा ग्राम पंचायत को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए एक कचरा संग्रहण वाहन देने की घोषणा की।

पीएईच मंत्री ने कहा कि पंचायतें को साफ व स्वच्छ रखना और पंचायत के सभी नागरिकों को साक्षर करने का भी निर्णय लिया गया है। इससे ग्राम पंचायतों के सभी नागरिकों के जीवन में बदलाव आएगा। ग्राम पंचायत के कार्यों में सभी नागरिकों के अंगूठे नही बल्कि हस्ताक्षर होंगे। पंचायतों के मस्टर रोल में भी काम करने वाले मजदूर भी हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायतें गांव के लोगों को शासन की योजनाओं से भी लाभान्वित करने का काम करती है। गांव में साफ सफाई का काम करने की जिम्मेदारी का निर्णय लेना भी पंचायत का प्रमुख दायित्व है।

उन्होंने ग्राम पंचायत में सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्णय की प्रसंशा की। उन्होंने आयोजित विशेष ग्राम सभा में शासन के एजेंडे के अनुसार कार्यों के लिए निर्णय लेने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत के सभी हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। मंत्री संपतिया उइके ने आयोजित विशेष ग्रामसभा में हितग्राहियों को भू अधिकार के पट्टों का वितरण किया।

विशेष ग्रामसभा द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय-

ग्राम पंचायत टिकरवारा द्वारा विशेष ग्रामसभा में आत्मनिर्भर पंचायत बनाने, शुद्ध पेयजल, हर घर जल, ओडीएफ मॉडल पर चर्चा, अमृत सरोवर एवं वृक्षारोपण के रख रखाव एवं उपयोग पर चर्चा की गई। ग्राम पंचायत द्वारा मंत्री संपतिया उइके के जन्मदिन 4 सितंबर को प्रतिवर्ष ग्राम गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार से 15वें वित्त आयोग की कार्ययोजना टाईड फंड से नाली निर्माण एवं अनटाईड फंड से सीसी रोड निर्माण तथा ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार के विषय पर चर्चा की गई। विशेष ग्रामसभा में जन सहयोग से वनों की सुरक्षा एवं वृक्षारोपण, जल रोकने की कार्ययोजना, सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 पर चर्चा, जन आरोग्य की चर्चा की गई। बाल एवं महिला सशक्तिकरण विजन पर चर्चा, घरों, स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल उपयोग को बढ़ावा, आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों का जन्मदिन मनाने, ग्राम पंचायत में नशा नियंत्रण पर चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story