पंचायत सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

WhatsApp Channel Join Now
पंचायत सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया


पंचायत सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया


उज्जैन,10 जून (हि.स.)। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को एक पंचायत सचिव को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते उसके घर पर रंगेहाथों पकड़ा। आरोपी ने मुख्यमंत्री आवास की दूसरी किश्त खाते में जमा करने के लिए रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदक महिदपुर तहसील के ग्राम बेलखेड़ा निवासी अशोक डाबी ने शिकायत की थी कि उसकी नानी कंचनबाई के नाम से ग्राम जगोटी में मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। उसकी पहली किश्त नानी के खाते में एक माह पूर्व प्राप्त हो गई है। अगली किश्त के लिए जब वह ग्राम पंचायत सचिव दिलीप शर्मा से मिला तो उसने आवेदक से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। श्री विश्वकर्मा के अनुसार शिकायत आवेदन पर जांच पश्चात मंगलवार को मौके पर कार्यवाही की गई और दिलीप शर्मा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों उसके घर से पकड़ा गया। टीम में डीएसपी दिनेश पटेल, निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक हितेष और आरक्षक नीरज, श्याम तथा कुणाल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story