मुख्यमंत्री चौहान के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने किया पौध-रोपण

WhatsApp Channel Join Now


भोपाल, 17 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, बरगद और सप्तपर्णी के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सीहोर जिले के ग्राम पंचायत भंडेरी, कोलांस कला और खेरड़ी के पंचायत प्रतिनिधि महेश वर्मा, मनोज वर्मा, राजेन्द्र वर्मा और रामदयाल वर्मा ने पौध-रोपण किया।

सामाजिक कार्यकर्ता विजयश्री सातनकर ने अपने जन्म-दिवस पर परिवार सहित पौधे लगाए। उनके पति मुकेश सातनकर, पुत्री अनिका और शिवि साथ थी। मुख्यमंत्री चौहान के साथ राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता शाइना कुरैशी ने भी पौधे लगाए। अनिल साहू, ओमप्रकाश साहू, अभिषेक साहू, विजय साहू, विनोद साहू और इंदिरा साहू भी पौध-रोपण में शामिल हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Share this story