अनूपपुर: पंचायत उप निर्वाचन: 1 जनपद पंचायत सदस्य, 16 पंच के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: पंचायत उप निर्वाचन: 1 जनपद पंचायत सदस्य, 16 पंच के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित


अनूपपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनूपपुर जिले के लिए पंचायत उप निर्वाचन वर्ष-2025 (उत्तरार्द्ध) के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसम्बर, 29 दिसम्बर को ही मतगणना एवं 02 जनवरी 2026 को होगी। उप निर्वाचन में अनूपपुर जिले में 01 जनपद पंचायत सदस्य एवं 16 पंच पद के लिये मतदान होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप निर्वाचन की सूचना का कार्यक्रम घोषित कर दिया हैं। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के (करपा) क्रमांक 4 में जनपद सदस्य के लिए निर्वाचन होगा। वहीं 16 पंच पद के लिए विकासखंड पुष्पराजगढ़ में 12, अनूपपुर में 3 एवं विकासखंड कोतमा की 1 ग्राम पंचायत में मतदान होगा। जिसमे प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 8 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 16 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 18 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) 29 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतदान केन्द्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद 29 दिसम्बर को ही मतगणना होगी। जनपद पंचायत सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना होगी एवं परिणाम की घोषणा 02 जनवरी 2026 को होगी। पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 05 जनवरी 2026 को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story