अनूपपुर: पंचायत उप निर्वाचन 2024: ज.पं. सदस्य निर्वाचन 46.36 तथा बोदा सरपंच पद के निर्वाचन में 70.07 प्रतिशत हुआ मतदान

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: पंचायत उप निर्वाचन 2024: ज.पं. सदस्य निर्वाचन 46.36 तथा बोदा सरपंच पद के निर्वाचन में 70.07 प्रतिशत हुआ मतदान


अनूपपुर: पंचायत उप निर्वाचन 2024: ज.पं. सदस्य निर्वाचन 46.36 तथा बोदा सरपंच पद के निर्वाचन में 70.07 प्रतिशत हुआ मतदान


अनूपपुर, 11 सितंबर (हि.स.)। पंचायत उप निर्वाचन 2024 के तहत म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को अनूपपुर जिले में जनपद पंचायत अनूपपुर के वार्ड नं. 14 के सदस्य पद के लिए हुए मतदान में 46.36 प्रतिशत तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा में सरपंच पद के लिए मतदान में 70.07 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती भी की गई थी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की मतदान समाप्ति तक जनपद पंचायत अनूपपुर के वार्ड क्र. 14 (ग्राम पंचायत निमहा,पयारी नं. 02 एवं सोहीबेलहा) में जनपद सदस्य निर्वाचन हेतु 9 मतदान केन्द्रों में 46.36 प्रतिशत मतदान तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए बनाए गए 3 मतदान केन्द्रों में 70.07 प्रतिशत मतदान हुआ। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के सतत् निगरानी से निर्वाचन क्षेत्रों में चौकस व्यवस्थाओं से निर्वाचन शांतिपूर्ण रहा,जिसके कारण पंचायत गया। उप निर्वाचन में मतदाताओं में उत्साह देखा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story