मंदसौर: नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा के निमित्त पंचकल्याणक महोत्सव की शुरूआत
मंदसौर, 18 जनवरी (हि.स.)। आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागर सूरिश्वरजी म.सा., साध्वी श्री मोक्ष ज्योतिश्रीजी म.सा. व कई जैन आचार्यों व साध्वीगणों की पावन निश्रा में 16 जनवरी से चौधरी कॉलोनी स्थित नवनिर्मित भगवान श्री आदिनाथजी व नवग्रह मंदिर की प्रतिष्ठा का महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। इसके अंतर्गत प्रतिदिन विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
इसी तारतम्य में गुरूवार को चौधरी कॉलोनी के नवनिर्मित जिनालय में प्रभु आदिनाथजी का च्यवन कल्याणक महोत्सव मनाया गया, अर्थात प्रभु आदिनाथजी की भव्यातिभव्य अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत प्रभु आदिनाथजी के अपनी माता के गर्भ में अवरित होने का महोत्सव नवनिर्मित मंदिर में मनाया गया। विधिकारक हितेशभाई जैन (मनासा) ने प्रभु आदिनाथजी के च्यवन कल्याणक के अनुष्ठान को आचार्यगणों व साध्वीगणों की पावन उपस्थिति में पूर्ण कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता कर धर्मलाभ प्राप्त किया।
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आदिनाथ विहार-हरिपुरम विहार कॉलोनी में दो विशाल मण्डप बनाये गये हैं। इन मण्डपों में प्रतिष्ठा के विविध कार्यक्रम होंगे। इन मण्डपों को विनीता नगरी व भरत चक्रवति भोजन मण्डल नाम दिया गया है। गुरूवार को इन दोनों मण्डपों का भव्य समारोह में उद्घाटन हुआ। रूपचांद आराधना भवन से गाजे बाजे के साथ चल समारोह निकला गया। जिसमें बड़ी संख्या में धर्मालुजन शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।