मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर महानायक राजा राव तुलाराम को किया नमन

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर महानायक राजा राव तुलाराम को किया नमन
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर महानायक राजा राव तुलाराम को किया नमन


भोपाल, 9 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हरियाणा प्रवास के दौरान 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर महानायक अमर शहीद राजा राव तुलाराम की महेंद्रगढ़ जिले में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने वीर महानायक तुलाराम को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर महानायक राजा राव तुलाराम बहादुर का जन्म रेवाड़ी के शासक राजा राव पूर्ण सिंह के रामपुरा महल में 9 दिसम्बर, 1825 को हुआ था। राव तुलाराम 23 सितम्बर 1863 में 38 वर्ष की युवावस्था में दिवंगत हो गए। अपने छोटे से जीवन में उन्होंने देश को स्वतंत्र करवाने के लिए 1857 के स्वाधीनता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर महानायक के योगदान का पुण्य स्मरण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story