रीवाः पहड़िया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का 14 फरवरी को होगा लोकार्पण
- उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने की वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के संचालन तैयारियों की समीक्षा
रीवा, 1 फरवरी (हि.स.)। शहरों को स्वच्छ रखने तथा कचरे से बिजली बनाने का अभिनव प्रयास मूर्त रूप ले रहा है। रीवा में दो नगर निगमों तथा 31 नगर पंचायतों के कचरे से छह मेगावाट बिजली बनाने का संयंत्र पहड़िया में बनकर तैयार हो गया है। इसकी फर्नेश चालू हो गई हैं जिसमें कचरे के दहन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे बिजली तैयार कर ग्रिड में जोड़ने की प्रक्रिया 12 फरवरी तक पूरी हो जाएगी। पहड़िया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का 14 फरवरी को लोकार्पण किया जाएगा।
यह जानकारी गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में दी गई। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बैठक में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के संचालन के तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि बिजली बनाने के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में पर्याप्त कचरे की आवश्यकता होगी। नगर निगम के सभी वार्डों तथा नगर पंचायतों से नियमित कचरा उठाने तथा उसे प्लांट पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्लांट के संचालन में नगर निगम, जिला प्रशासन तथा इसे चलाने वाली एजेंसी समन्वय से कार्य करे। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर उसका मिलकर समाधान करें।
उन्होंने कहा कि यह प्लांट विन्ध्य की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इसकी सफलता समन्वय से सबके प्रयास पर ही निर्भर है। एजेंसी को कचरा परिवहन तथा अन्य मदों की राशि का समय पर भुगतान कराएं। एजेंसी अनुबंध के अनुसार निर्धारित संख्या में गाड़ियाँ नगरीय निकायों में तैनात कर कचरे का उठाव कराएं। सभी नगरीय निकायों में ट्रांसफर स्टेशन शुरू कराकर वहाँ काम्पेक्टर तत्काल स्थापित कराएं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुक्त नगर निगम नगरीय निकायों से एजेंसी को मिलने वाली राशि के भुगतान की नियमित समीक्षा करें। कार्य के सत्यापन के बाद समय पर भुगतान होना चाहिए।
बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि एजेंसी को रीवा नगर निगम तथा सतना नगर निगम से 5.5 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है। अन्य नगरीय निकायों से भी 64 हजार रुप.े का भुगतान किया जा रहा है। बैठक में नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने बताया कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से पावर ग्रिड में जैसे ही बिजली जाना शुरू हो जाएगी, वैसे ही एजेंसी को पूरी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। नगरीय निकायों के बिलों के सत्यापन के लिए कार्यक्रम तय कर दिया गया है। सत्यापन के बाद तत्काल लंबित बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा।
बैठक में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट संचालन करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि निर्धारित संख्या में गाड़ियाँ तैनात कर नगरीय निकायों से कचरे नियमित उठाव किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी तथा एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।