दतियाः खरीदी केन्द्र पर अवैध रूप से खरीदा जा रहा था धान, 500 क्विंटल जब्त

WhatsApp Channel Join Now
दतियाः खरीदी केन्द्र पर अवैध रूप से खरीदा जा रहा था धान, 500 क्विंटल जब्त


दतिया, 04 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देशन और एसडीएम संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में गुरुवार को कृषि उपज मंडी क्षेत्र में अवैध धान खरीदी पर बड़ी कार्रवाई की गई। तहसीलदार संजीव तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम कुरथरा एवं गोपालपुरा तिराहा गोपालपुर क्षेत्र में औचक दबिश दी। दबिश के दौरान दो स्थानों पर अवैध धान खरीदी केंद्र संचालित पाए गए। जहाँ बिना अनुमति के किसानों का धान अवैध रूप से खरीदा जा रहा था। मौके पर लगभग 500 क्विंटल धान जप्त किया गया।

कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। ऐसे फरार कारोबारियों की पहचान कर उनके विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश मंडी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को दिए गए। इस कार्यवाही में मंडी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र नरवरिया सहित मंडी और प्रशासनिक अमले की संयुक्त टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। टीम द्वारा अवैध धान खरीदी से जुड़े अभिलेख, तौल उपकरण और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में बिना पंजीयन या निर्धारित प्रक्रिया के विरुद्ध जाकर किसी भी प्रकार की अवैध खरीदी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर वानखडे के निर्देशानुसार ऐसी कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी, ताकि अवैध व्यापार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके और किसानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story