भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर भड़का आक्रोश, सकल हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर भड़का आक्रोश, सकल हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन


भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर भड़का आक्रोश, सकल हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन


भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता और पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश सारंग की प्रतिमा से भोपाल में छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अटल पथ स्थित पार्क में अनावरण के लिए रखी गई प्रतिमा में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। इसे लेकर सकल हिंदू और कायस्थ समाज ने बुधवार को रोशनपुरा चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी जल्द नहीं पकड़े गए तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे।

बुधवार दोपहर में सकल हिंदू और कायस्थ समाज ने प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजे समाज के कई लोग रोशनपुरा चौराहे पर पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों के हाथों में स्व. सारंग से संबंधित तख्तियां और पोस्टर थे। करीब एक घंटे तक उन्होंने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने अटल पथ स्थित पार्क में लगी स्व. कैलाश सारंग की प्रतिमा के साथ आग लगाकर छेड़छाड़ की, जिससे समाज में रोष व्याप्त है। घटना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए इसे महापुरुषों के सम्मान पर हमला बताया। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा नहीं दी गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

अभा कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अजय श्रीवास्तव ने कहा कि स्व. सारंग की प्रतिमा का जल्द ही अनावरण होना था, लेकिन इससे पहले असामाजिक तत्वों ने कपड़े में आग लगा दी। पुलिस कमिश्नर को दो दिन पहले ज्ञापन दिया था और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। अब मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि अभी शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन किया है। पुलिस दोषियों को जल्दी खोजे और कड़ी कार्रवाई करें। आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं होते हैं तो प्रदेश के हर जिले में उग्र आंदोलन करेंगे। मध्यप्रदेश युवा कायस्थ संगठन के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि यह सांकेतिक प्रदर्शन है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई जो आमरण अनशन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्व. सारंग की प्रतिमा अटल पथ के पार्क में रखी है। प्रतिमा का अनावरण नहीं‎ होने के कारण उसे कपड़े से‎ ढंककर रखा गया था। पांच दिन पहले असमाजिक तत्वों ने आग लगाई थी। इस मामले में आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story