ग्वालियर: विश्व भर में योग दिवस का आयोजन भारत के लिए गौरव की बातः मंत्री कुशवाह

ग्वालियर: विश्व भर में योग दिवस का आयोजन भारत के लिए गौरव की बातः मंत्री कुशवाह
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर: विश्व भर में योग दिवस का आयोजन भारत के लिए गौरव की बातः मंत्री कुशवाह


- ग्वालियर जिले में भव्यता के साथ मना दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

- मंत्री नारायण सिंह एवं सांसद भारत सिंह ने नागरिकों के साथ किया योगाभ्यास

ग्वालियर, 21 जून (हि.स.)। पूरे देश और दुनिया के साथ ग्वालियर जिले में भी शुक्रवार को दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गाँव-गाँव और शहर-शहर में सामूहिक योग कार्यक्रम हुए। यहाँ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सांसद भारत सिंह कुशवाह भी शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उदबोधन और उनके मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी हुआ। मंत्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि भारत के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर पिछले 10 साल से पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है।

मंत्री कुशवाह व सांसद भारत सिंह ने जनप्रतिनिधिगणों, शहर के नागरिकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ योगाभ्यास किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद प्रतिभागियों ने जब एक साथ-एक संकेत पर योगाभ्यास व प्राणायाम किए तो सम्पूर्ण वातावरण योगमय हो गया। आकाशवाणी के जरिए मिल रहे पल-पल के संकेतों पर योगाभ्यास किया गया। सामूहिक योगाभ्यास ने लोगों के मानस पटल पर योग के प्रति गहरी छाप छोड़ी।

मंत्री कुशवाह ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभागियों का आहवान किया कि सभी लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। योग करने से हमें नई ऊर्जा मिलती है। योग से शारीरिक ही नहीं मानसिक मजबूती भी मिलती है और हमें चिकित्सक के यहाँ जाने की जरूरत नहीं रहती।

सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। साथ ही कहा कि योग से मन को शांति मिलती है, बुद्धि का विकास होता है और शारीरिक क्षमता बढ़ती है।

जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास में जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँअर सिंह जाटव व उपाध्यक्ष प्रियंका सतेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस उप महानिरीक्षक कृष्णावेणी देशावतु, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह , जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, आईआईटीएम के निदेशक आलोक शर्मा, अपर कलेक्टर टीएन सिंह व संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा दीपक पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सामूहिक योग में भाग लिया। साथ ही योग संस्थाएं, विद्यार्थी, शिक्षक गण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक सामूहिक योग में शामिल हुए।

श्री अन्न प्रोत्साहन के लिये हितग्राहियों को सौंपी श्री अन्न बीज किट

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एवं सांसद भारत सिंह कुशवाह ने श्री अन्न के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की योजना के तहत इस अवसर पर विभिन्न हितग्राहियों को बाजरा बीज की किट सौंपी। इन हितग्राहियों में ध्रुव सिंह तोमर ग्राम मऊ, बलवीर सिंह लोधी व रामकिशोर लोधी ग्राम अकबरपुर एवं रामकिशोर ग्राम आरौली शामिल हैं।

जिले में 2218 स्थानों पर हुए आयोजन, एक लाख 18 हजार प्रतिभागियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में कुल मिलाकर 2218 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुए। इन सभी कार्यक्रमों में कुल मिलाकर लगभग एक लाख 18 हजार प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story