अनूपपुर: तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य, 9 दिनों के लिए 12 जोड़ी यात्री गाड़ियां रद्द

अनूपपुर: तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य, 9 दिनों के लिए 12 जोड़ी यात्री गाड़ियां रद्द
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य, 9 दिनों के लिए 12 जोड़ी यात्री गाड़ियां रद्द


अनूपपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अनूपपुर- न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 18 से 26 फरवरी 9 दिनों के लिए किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप अनूपपुर, शहडोल से गुजरने वाली 12 जोड़ी यात्री गाड़ियों का परिचालन पूणत: बंद रहेगा। वहीं 1 जोड़ी का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं। रेल प्रशासन ने कहा कि कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी।

रद्द होने वाली गाडियां

चिरमिरी-चंदिया 20 से 25 फरवरी’ तक एवं 20 से 25 फरवरी’ तक चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी। 19 से 25 फरवरी’ तक कटनी-चिरमिरी पैसेंजर,एवं 20 से 26 फरवरी तक चिरमिरी-कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी। 19 से 25 फरवरी तक जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 20 से 26 फरवरी’ तक अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस एवं 19 से 26 फरवरी’ तक इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 17 से 25 फरवरी’ तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एवं 19 से 27 फरवरी’ तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस एवं 19 से 26 फरवरी तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 19 से 25 फरवरी तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, 20 से 26 फरवरी तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 एवं 24 फरवरी को चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर, 22 एवं 24 फरवरी’ को अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी। 21 एवं 23 फरवरी’ को रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 एवं 24 फरवरी को चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 19 एवं 22 फरवरी’ को लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस एवं 20 एवं 23 फरवरी’ को रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 फरवरी को सांतरागाछी-जबलपुर एवं 22 फरवरी’ को जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 फरवरी’ को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस एवं 26 फरवरी’ को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग की गाड़ी

18 फरवरी से 23 फरवरी तक बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं 19 फरवरी से 24 फरवरी तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story