छिंदवाड़ा: जल जीवन मिशन की खुली पोल, करोड़ों खर्च फिर भी पानी नहीं
खाली बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, जल संकट से निजात दिलाने की मांग करते हुए फोड़े मटके
छिंदवाड़ा, 14 मार्च (हि.स.)। छिंदवाड़ा में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपये का फंड आवंटित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी कुछ ऐसे गांव है, जहां पर आज भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में परेशान लोगों को कलेक्ट्रेट जाकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ऐसा ही वाक्या मंगलवार को देखने को कलेक्टर मुख्यालय में देखने को मिला, यहां मोहखेड़ ब्लाक की कुछ महिलाएं खाली बर्तन लेकर जल संकट की समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराने के लिए पहुंची। जहां उन्होंने मटका फोडक़र प्रदर्शन किया तथा पानी की उचित व्यवस्था बनाने की मांग की।
दरअसल, मोहखेड़ ब्लाक की ग्राम पंचायत डोडिया में 3 महीनों से पेयजल के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है, ऐसे में ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि पहले जो टयूबवेल और हेंडपंप है उनमें पानी नहीं आ रहा है, यह सूख गए है जिसके कारण ग्रामीणों को अन्य स्त्रोतों से पानी की जुगत लगानी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने तत्काल टयुबवेल खनन कराने की मांग की।
2 किमी से लाना पड़ रहा पीने का पानी
ग्रामीणों ने बताया कि वह दो किमी दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर है, ऐसे में रोजाना घर का काम छोडक़र महिलाएं पीने के लिए पानी की व्यवस्था में लग जाती है, जिससे उन्हे काफी परेशानी होती है, ऐसे में आज पूरे ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गए और उन्होंने जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/भोजराज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।