भोपालः सरकारी अस्पतालों में आज तीन घंटे संचालित होंगी ओपीडी

WhatsApp Channel Join Now
भोपालः सरकारी अस्पतालों में आज तीन घंटे संचालित होंगी ओपीडी


भोपालः सरकारी अस्पतालों में आज तीन घंटे संचालित होंगी ओपीडी


भोपाल, 8 जून (हि.स.)। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आज (रविवार को) अवकाश के दिन भी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तीन घंटे ओपीडी संचालित होगी। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दो दिवस निरंतर अवकाश होने के कारण आज ओपीडी में नियमित दिवसों की भांति सभी सेवाएं दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सात जून को ईदज्जुहा का पर्व था और आज रविवार का अवकाश है। लगातार दो दिन के अवकाश होने के कारण मरीजों को उपचार लेने में असुविधा न हो, इसे देखते हुए तीन घंटे की ओपीडी संचालित रखने के निर्देश दिए जारी किए गए हैं। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story