संगठित समाज ही विकास करता हैं, युवाओं को सही दिशा देना समाज और परिवार का दायित्व: झलौया
मंदसौर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जांगिड़ ब्राहम्ण सुतार पंचायत ट्रस्ट चंद्रपुरा मंदसौर की ओर से मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज के ही शिक्षक संस्था अंगीरा ऋषि शिक्षण संस्थान द्वारा उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह नगद राशि भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा एवं अंगिरा ऋषि के चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलौया समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज ही विकास कर सकता है। हमें संगठन की शक्ति को समझना होगा जो समाज एवं परिवार अपनी युवा पीढी को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगा तो ही उसका विकास हो पायेंगा अन्यथा आज के दौर में भटकाव की अनेक संभावनाएं है। हमें हमारी युवा पीढी को परम्पराओं से जोडकर उनको सही दिशा देने का प्रयास करना है उसी दिशा हम प्रतिभाशाली छात्र - छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा रत्न से सम्मानित करने का प्रयास प्रारंभ किया है, यह आयोजन प्रतिवर्ष हो इसका प्रयास किया जाएगा।
अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन झलौया ने कहा कि हमें शिक्षा के विकास को माध्यम बनाकर इस संस्था को बनाया है समाज की युवा पीढी को सही शिक्षा एवं मार्गदर्शन मिलें इसके प्रयास प्रारंभ किये है। शिघ्र ही करियर काउंसलिंग एवं बच्चों को अपने भविष्य के प्रति रूचि अनुसार व्यवसाय से जुडने का प्रशिक्षण भी संस्था के माध्यम से प्रारंभ किया जावेगा। इस वर्ष 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहे हे आगे और विस्तार किया जाएगा।
आरंभ में अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया विद्यार्थियों को दिये जाने वाला शिक्षा रत्न का वाचन संस्था के सह सचिव गौरव झलौया ने किया एवं इस अवसर पर मंचासिन ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलौया, उपाध्यक्ष मांगीलाल झटावा, बंशीलाल झलौया, सचिप चंद्रशेखर तिवारी, कोषाध्यक्ष रणछोड हंसवार, ट्रस्टी भेरूलाल झटावा, भेरूलाल झलौया, शिक्षक समिति के अध्यक्ष अर्जुन झलौया, उपाध्यक्ष दिपक गाजवा, सचिव शरद तिवारी कोषाध्यक्ष राजेश धरानिया ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित शिक्षा रत्न सम्मान में कक्षा 12वी वर्ग में नुकूल पिता योगेश शर्मा, हार्दिक पिता राजेश झलौया, वैष्णवी पति शरद तिवारी, यज्ञमित्र पिता आशुतोष झलौया, सात्विक पिता दिपक गाजवा, जया पिता राजेश शर्मा एवं कक्षा 10वीं वर्ग में कल्पना पिता लोके श शर्मा, रितिका पिता टिनू शर्मा, कुशाग्र पिता अमित शर्मा, चिन्मय पिता सुधीर भरानिया, पलक पिता योगेन्द्र शर्मा, विनय पिता मनीष शर्मा को सम्मान पत्र, शॉल, श्रीफल, मोमेन्टो एवं नगर राशि देकर सम्मानित कियें को प्रदान किये गये। इस अवसर पर राजेश झलौया की ओर से प्रत्येक बच्चे को दस नोट बुक नवीन शिक्षा सत्र में प्रदान करने की घोषणा की है।
इस मिलन समारोह में महिला मंडल का भी गठन किया गया। जांगिड़ ब्राहम्ण पंचायत चंद्रपुरा महिला मंडल का अध्यक्ष राजकुमारी तिवारी को सर्वानुमति से मनोनित किया गया एवं सचिव शशी झलौया को बनाया गया। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा महिलाओ एवं बच्चों के गेम्स भी आयोजित किये एवं इसमें सफल हुए प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस इवसर पर महिला की प्रतियोगिता में सीमा टिनू शर्मा को प्रथम, राजकुमारी तिवारी को द्वितिय पुरूस्कार दिया गया। निम्बू रेस में राधिक टिनू शर्मा प्रथम, पूजा नेमीचंद को द्वितिय पुरूस्कार दिया गया। बच्चों के वर्ग में नमन शर्मा एवं अमांश झलौया को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। चेयर रेस में मोहा कश्यप को प्रथम व आदित्य शर्मा को द्वितिय एवं बालिका वर्ग में प्रियांश गाजवा प्रथम एवं द्वितिय खुशी शर्मा को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक झलौया ने किया एवं आभार शरद तिवारी ने माना। स्वागत भाषण दिपक गाजवा ने प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. श्याम तिवारी ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार//मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।