इंदौरः बारों के खुलने और बंद होने की होगी ऑनलाइन रियल टाइम मॉनिटरिंग
इंदौर, 30 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर जिले में बारों के खुलने एवं बंद होने के संबंध में आबकारी विभाग द्वारा ऑनलाइन रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। रात्रि 12 बजे के पश्चात बारों पर कोई गतिविधि होती है, तो उसका नोटिफिकेशन आबकारी नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित वृत्त प्रभारी अधिकारी को प्राप्त हो रहा है।
आबकारी विभाग द्वारा शुक्रवार को जानकारी दी गई है कि कलेक्टर आशीष सिंह ने एक आदेश जारी कर सभी बारों पर कैमरे स्थापित कर उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके पालन में बारों पर कैमरे स्थापित कर उनका एक्सेस आबकारी नियंत्रण कक्ष पर उपलब्ध कराया गया है। कंट्रोल रूम पर नियमित रूप से रात्रि 12 बजे के पश्चात विभाग द्वारा एचएमएस व वीएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से बारों की मॉनिटरिंग की जा रही है। संबंधित वृत प्रभारी द्वारा नोटिफिकेशन के आधार पर इसकी जांच कर रात्रि 12 बजे के बाद बार संचालन की पुष्टि होने पर संबंधित बार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।