मंदसौर: मंडी में नहीं मिल रहे प्याज के उचित दाम, आक्रोशित किसानों ने किया चक्काजाम
मंदसौर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। कृषि उपज मंडी में प्याज के दामों मेंं अचनाक आई गिरावट से नाराज किसानों ने शुक्रवार सुबह मंडी गेट पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया और प्याज के मूल्यों में वृद्धि की मांग की। प्रदर्शन के दौरान किसान नेता श्यामलाल जोकचंद भी मंडी पहुंचे और अधिकारियों से बात की। इधर मंडी में किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार सहित वायडीनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवा कर गेट खुलवाया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मंदसौर कृषि उपज मंडी में प्याज की अच्छी आवक थी और किसानों को प्याज का संतोषजनक दाम भी मिल रहा था। लेकिन प्याज के दामों में अचनाक आई बड़ी गिरावट के बाद किसान आक्रोशित हो गये और मंदसौर कृषि उपज मंडी में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इसी बीच यहां से गुजर रहे किसान नेता श्यामलाल जोकचंद भी किसानों के बीच पहुंचे और प्रर्दशन में भागीदारी कर किसानों की समस्या पर अधिकारियों से चर्चा की। किसानों के प्रदर्शन की सूचना के बाद तहसीलदार रमेश मसारे और वायडीनगर थाना प्रभारी संदीप मंगोलिया भी मय बल मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा कर जाम खुलवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हिन्दुस्थान समाचार/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।