राजगढ़ः डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार एक युवक की मौत एक घायल

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार एक युवक की मौत एक घायल


राजगढ़, 28 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में जेल क्राॅसिंग रोड़ के समीप सोमवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकरा गई, हादसे में बाइक सवार एक 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित जेल क्राॅसिंग रोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकरा गई, हादसे में बाइक सवार राहुल (30) पुत्र हरनाथसिंह यादव निवासी मोतीपुरा जामनेर जिला गुना की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसका दोस्त सलमान खान (29) साल निवासी जामनेर गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। बताया गया है बाइक सवार दोनों युवक गुना से इंदौर तरफ जा रहे थे तभी जेल क्राॅसिंग जोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story