राजगढ़ः अवैध शराब के साथ बाइक सवार एक युवक गिरफ्तार, एक फरार
राजगढ़, 17 जुलाई (हि.स.)। तलेन थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान रोड़ स्थित इमली के पेड़ के नजदीक से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक को गिरफ्तार किया जबकि पीछे बैठा युवक मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
थानाप्रभारी रामवीरसिंह परिहार ने बुधवार को बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान रोड़ स्थित इमली के पेड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार गोलू खटाना उर्फ पवन (35)पुत्र बाबूलाल यादव निवासी चैधरीपुरा तलेन को पकड़ा जबकि पीछे बैठा ऋषभ जयसवाल निवासी इकलेरा रोड़ तलेन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 40 हजार रुपए कीमती बाइक व 21 हजार रुपए कीमती 54 लीटर अवैध शराब जब्त की।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रामवीरसिंह परिहार, एसआई पीएल ठाकरे, एएसआई भैरुसिंह यादव, प्रआर.संजय गौड़, आर.खेमसिंह जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।